रुद्रपुर, दिसम्बर 21 -- रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में कोविड-19 के दौरान पैरोल पर रिहा किए गए दोषसिद्ध बंदियों की तस्दीक एवं गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने रविवार को दोषसिद्ध बंदी राहुल राय पुत्र विष्णु राय, निवासी तीनपानी, थाना ट्रांजिट कैंप को गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध थाना ट्रांजिट कैंप में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि आरोपी कोविड काल में पैरोल/अंतरिम जमानत पर रिहा था, जिसकी तस्दीक के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे उप कारागार हल्द्वानी भेजा जा रहा है। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक चंद्र प्रकाश बावड़ी एवं हेड कांस्टेबल अनिल कुमार शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...