मुजफ्फरपुर, मई 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कोरोना के नये वेरियंट को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग ने सदर अस्पताल अधीक्षक सहित सभी पीएचसी प्रभारियों से पीपीई किट व रेमडिसिवर दवा की जानकारी मांगी है। स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय से निर्देश के बाद अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी पीएचसी प्रभारियों को पत्र लिखा है। साथ ही पहले से उपलब्ध पीपीई किट को तैयार रखने का निर्देश दिया है। अपर मुख्य सचिव ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों से कोरोना को लेकर रिपोर्ट मांगी है। इसमें अस्पताल में उपलब्ध दवा, एन 95 मास्क, वेंटिलेटर और निबुलाइजर की स्थिति के अलावा ऑक्सीजन सिलेंडर की संख्या, आइसोलेशन बेड की संख्या की जानकारी देनी है। साथ ही अस्पताल में मौजूद पारामेडिकल और नर्स की स्थिति भी बतानी है। सर्दी-खांसी वाले मरीजों की होगी कोरोना जांच राज्...