औरंगाबाद, जून 13 -- देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड संक्रमण के मामले मिलने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी शुरू की है। इस बीच जांच के लिए आवश्यक किट उपलब्ध हो गई है। हालांकि इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से पैनिक नहीं होने की बात कही है। जानकारी के अनुसार वर्तमान में कोविड का संक्रमण या लक्षण मिलने पर आरटीपीसीआर जांच कराई जाएगी। इसके लिए किसी तरह की स्क्रीनिंग नहीं होगी। डॉक्टर के निर्देश पर ही यह जांच हो पाएगी। यदि कोई व्यक्ति खुद से जांच करना चाहता है तो उसमें भी डॉक्टर की अनुशंसा अनिवार्य होगी। जांच के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग को लगभग दो सौ किट उपलब्ध कराई गई है। जानकारी के अनुसार वर्तमान में कोविड का जो वेरिएंट मिला है, उसके भी लक्षण पूर्व के कोविड-19 के लक्षण के अनुसार ही हैं। इसके ज्यादा घातक नहीं होने की बात कही ...