घाटशिला, अगस्त 27 -- पोटका, संवाददाता । श्री गणेश पूजा एवं पैगम्बर मोहम्मद साहेब की जयंती को शांतिपूर्ण माहौल में आयोजन को लेकर कोवाली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ अरुण कुमार मुंडा ने की। बैठक में जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल, जादूगोड़ा इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद, कोवाली थाना प्रभारी धनजंय पासवान, एसआई अजंता महतो समेत शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में सर्वप्रथम उपस्थित अधिकारियों द्वारा दोनों समुदाय के लोगो से पर्व के आयोजन के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी ली गई। आगामी पांच सितंबर को मोहम्मद साहेब की जयंती के उपलक्ष्य पर हल्दीपोखर आजाद बस्ती एवं गंगाडीह से निकलने वाले जुलूस का रूट तय करते हुए जुलूस के शांतिपूर्ण माहौल में आयोजन को लेकर प्रशासन द्वारा कमेटी के लोगों को आवश्यक दिशा निर...