बोकारो, जनवरी 23 -- बेरमो/नावाडीह। बेरमो अनुमंडल अंतर्गत नावाडीह प्रखंड के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र स्थित मां जगदम्बा कोल फैक्ट्री की संचालिक शिव कुमारी व उनके पुत्र डॉ शिवम की कार पर अपराधियों के द्वारा फायरिंग की गई। हालांकि दोनों बाल-बाल बच गए। वैसे गोली की आवाज सुनकर महिला कार में ही बेहोश हो गई। ऐसे में अस्पताल में इलाज चल रहा है। बुधवार देर रात की घटना है। गुरुवार को मामले में जांच करने एसपी हरविन्दर सिंह पहुंचे। साथ में बेरमो एसडीपीओ बशिष्ठ नारायण सिंह, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव व पेंक-नारायणपुर थाना प्रभारी नीतीश कुमार भी थे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि हजारीबाग निवासी महिला अपने पुत्र के साथ कोल फैक्ट्री से कार संख्या जेएच09एटी-7328 से हजारीबाग जा रही थी। इसी क्रम में पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र में ही ...