अलीगढ़, सितम्बर 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कोल तहसील क्षेत्र के गांव भरतरी में सरकारी जमीन बेचे जाने की शिकायत पर कमिश्नर संगीता सिंह ने जांच बैठा दी है। शिकायत में तहसील कर्मियों पर भी आरोप हैं। कोल तहसील के गांव भरतरी में करीब 1.024 हेक्टेयर जमीन है। स्थानीय ग्रामीणों ने कमिश्नर कार्यालय को एक शिकायत पत्र भेजा। शिकायत में आरोप है कि पिछले तीन महीनों से इस सरकारी ज़मीन पर नींव भरने का काम चल रहा है। जिस ज़मीन को बेचा गया है, वह वास्तव में सरकारी है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस भ्रष्टाचार में कोल तहसील के कुछ कर्मचारी भी शामिल हैं। जमीन की कीमत करोड़ों में है। शिकायत में यह भी मांग की गई है कि पूरी ज़मीन की तारबंदी करवाकर उसे सुरक्षित किया जाए। इस शिकायत के बाद, आयुक्त ने नौ सितंबर को यह मामला जांच के लिए डीएम को भेजा है। डीएम संजी...