धनबाद, अक्टूबर 11 -- धनबाद, मुकेश सिंह कोयला कंपनियों में स्पेशल कैंपेन 5.0 के तहत कबाड़ निस्तारण में ऑपरेशन सिंदूर की झलक देखने को मिल रही है। अभियान के दौरान कुछ कंपनियों ने वेस्ट टू आर्ट थीम के तहत कबाड़ से एस-200 मिसाइल रोधी सिस्टम बनाया है। वहीं एक कंपनी ने रोबोटिक आर्मी जवान का मॉडल बना भविष्य की सेना की परिकल्पना की है। यही नहीं कचरों से कई सजावट की चीजें, फर्नीचर आदि का भी कोल कंपनियों में निर्माण किया गया है। कुछ मॉडल रूप में हैं तो कुछ उपयोग के लायक भी हैं। वेस्ट टू आर्ट के तहत बने इन सामान की कोयला मंत्रालय ने सराहना की है। कोल कंपनियों में चल रहे विशेष अभियान पर बताया गया कि अभियान के प्रारंभिक चरण के दौरान चिह्नित की गई कई गतिविधियों को सक्रिय रूप से क्रियान्वित किया जा रहा है। इन प्रयासों के परिणाम स्वरूप कोयला क्षेत्र में स...