धनबाद, नवम्बर 2 -- धनबाद, विशेष संवाददाता केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने कोल इंडिया परिवार को 51वें स्थापना दिवस की बधाई दी। अपने वर्चुअल संबोधन में उन्होंने कोयला श्रमिकों को कोल वॉरियर्स और कोल इंडिया को भारत की ऊर्जा जीवन रेखा बताया। रेड्डी ने कोल इंडिया परिवार से देश की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहने का आग्रह करते हुए कहा कि पिछले पांच दशकों में कोल इंडिया ने मैनुअल खनन से स्वचालन-संचालित संचालन में एक ऊर्जा नवप्रवर्तक के रूप में अपना रूप बदल लिया है। यह महत्वपूर्ण है। कोयला मंत्री ने जोर देते हुए कि चल रहे ऊर्जा परिवर्तन के बीच आनेवाला दशक महत्वपूर्ण होगा, उन्होंने निरंतर नवाचार और तकनीकी प्रगति की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने विविधीकरण को कोल इंडिया के भविष्य के विकास की आधारशिला बता...