धनबाद, दिसम्बर 17 -- धनबाद, विशेष संवाददाता कोल इंडिया चेयरमैन बनते ही बी साई राम ने पहला दौरा सहायक कंपनी ईसीएल का किया। मंगलवार को चेयरमैन ईसीएल पहुंचे एवं विभिन्न मुद्दों पर प्रबंधन से बात की। ईसीएल दौरे की वजह कंपनी की खराब स्थिति है। कोयले की मांग में कमी के कारण ईसीएल में नकदी संकट है। आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि ईसीएल प्रबंधन के साथ चेयरमैने ने मैराथन बैठक कर एक-एक विषय की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मालूम हो कि ईसीएल में नकदी संकट का आलम यह है कि वेतन आदि के भुगतान के लिए कंपनी अब तक चार हजार करोड़ रुपए तक कर्ज ले चुकी है। बीसीसीएल में भी कोयले की मांग में कमी के कारण आंशिक परेशानी है। बीसीसीएल भी दो हजार करोड़ तक कर्ज ले चुकी है। चेयरमैन ने ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) का दौरा कर विभिन्न परियोजनाओं में परिचालन क...