चाईबासा, सितम्बर 18 -- चाईबासा। कोल्हन विश्वविद्यालय के कुलानुशासक पद पर स्थापित डा. राजेन्द्र भारती ने मुफस्सिल थाना में दो महिलाओं के खिलाफ घोड़ागाड़ी से 1लाख 75 हजार रूपए ठगी करने का मामला दर्ज कराया है। मामला उषा परिहार और हसीना ओरांग समेत अन्य को आरोपी बनाया है। 16 अक्टूबर 2025 को दर्ज मामले में बताया गया है कि 10 अक्टूबर को उसके पास दिन के लगभग 12बजे एक फोन आया। फोन करने वाले की आवाज उसके मित्र प्रो, संजीव कुमार शर्मा से मिलता-जुलता था। फोन करने वाले ने उसे कहा कि मैं एक नम्बर भेज रहा हूं, उस में कुछ पैसा डाल दो, उसने दो नम्बर दिया।एक में उषा परिहार और दूसरे में हसीना ओरांग का नाम था। उक्त दोनों नम्बरों में डा, भारती ने स्वयं और विश्व विद्यालय के कर्मचारियों से पैसा गोगल और फोन पे से कुल 1लाख 75 हजार रुपए डाल दिए। उषा परिहार, हसीना ...