जमशेदपुर, जनवरी 25 -- कोल्हान विश्वविद्यालय में गैर शिक्षण कर्मियों के प्रतिनिधि के लिए आयोजित सीनेट चुनाव के लिए 22 जनवरी को हुए मतदान के बाद शनिवार को मतों की गणना की गई। विश्वविद्यालय के निर्वाचन नियमों के अनुरूप कराए गए इस चुनाव में दो उम्मीदवार इंदर बेसरा एवं प्रत्युष पाणी मैदान में थे। मतगणना के बाद प्रत्युष पाणी को 73 मत मिले, जबकि इंद्र बेसरा को 41 मत मिले। प्रत्युष पाणी सीनेट सदस्य के रूप में निर्वाचित घोषित किए गए। मतगणना के लिए विश्वविद्यालय द्वारा गठित समिति में डॉ. सरोज कुमार कैबर्ता ने पर्यवेक्षक की भूमिका निभाई। वहीं, डॉ. मयंक प्रकाश तथा डॉ. विकास नंदन ने काउंटिंग ऑफिसर के रूप में काम किया। समिति के कार्य में सनी कुमार, मनसा मुर्मू एवं दामोदर दास ने सहयोग प्रदान किया। संपूर्ण निर्वाचन एवं मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण वातावरण...