चक्रधरपुर, अगस्त 15 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। प. सिंहभूम के कोल्हान जंगल में बुधवार को मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन तेज हो गया है। जवानों ने नक्सली नेताओं व मुठभेड़ में घायल नक्सलियों को दबोचने के लिए इलाके को घेर रखा है। खबर है कि नक्सली दस्तों के एरिया कमांडर रवि सरदार, जयकांत, संदीप, शिवा, ऋषभ, अपटन, सनत, अमित मुंडा, भुवनेश्वर उर्फ सालुका कायम, सोमावारी समेत कई घेरे में आ गये हैं। उन्हें दबोचने के लिए जवान लैंडमाइन डिटेक्टर से जांच करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस पर वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी: नक्सली स्वतंत्रता दिवस के दौरान किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे। इसे लेकर बुधवार को कोल्हान जंगल में बैठक कर रहे थे। इसमें सारंडा, कोल्हान और पोड़ाहाट जंगल में सक्रिय नक्सली दस्तों के एरिया कमांडर मौजूद थे। इसकी भनक मिलते ही स...