बदायूं, सितम्बर 9 -- इस्लामनगर। क्षेत्र के चंदौसी रोड स्थित गांव सिठौली में कोल्ड स्टोर पर रविवार रात चोरों ने सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। देर रात अज्ञात चोरों ने दीवार तोड़कर ऑफिस में रखी कुछ नगदी और अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरी की वारदात के साक्ष्य मिटाने के लिए चोर सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी साथ ले गए। पीड़ित कोल्ड स्टोर मालिक वाहिद हुसैन पुत्र अब्दुल सलीम ने घटना की तहरीर थाना इस्लामनगर में दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस दौरान चौकीदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...