नोएडा, जून 8 -- दादरी। एक दुकानदार और ग्राहक के बीच कोल्ड ड्रिंक के प्रिंट रेट से अधिक रुपये वसूलने को लेकर झगड़ा हो गया। आरोप है कि दुकानदार भाइयों ने मिलकर ग्राहक को बुरी तरह पीटा। पीड़ित के पिता ने आरोपी भाइयों पर मुकदमा दर्ज करवाया है। दादरी कोतवाली पुलिस के मुताबिक याकूब मलिक ने पुलिस को बताया कि शनिवार को उसका बेटा अदनान एक दुकान पर कोल्ड ड्रिंक लेने गया था। दुकानदार ने कोल्ड ड्रिंक के प्रिंट रेट से अधिक पैसे वसूले। अदनान ने इसका विरोध किया तो आरोपी दुकानदार सलीम और उसके भाई शावेज ने मिलकर अदनान के साथ मारपीट की। आरोप है कि स्कूटी की चाबी से अदनान के शरीर और सिर पर कई जगह चोट पहुंचाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...