संभल, मई 31 -- सरायतरीन में बगैर लाइसेंस कोल्ड ड्रिंक्स बनाने की फैक्ट्री को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी कर सील कर दिया है। पांच सैंपल जांच को भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद एडीएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और मानक पूरे नहीं होने तक फैक्ट्री सील रहेगी। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार को सरायतरीन के मोहल्ला नवादा में शादाब की बगैर लाइसेंस कोल्ड ड्रिंक्स बनाने की फैक्ट्री पर छापेमारी कर सील की थी। फैक्ट्री से स्ट्रांग ब्रांड के कोक, एनर्जी ड्रिंक, जीरा और ऑरेंज फ्लेवर की बोतलें बरामद की गईं थीं, जिनका कोई वैध लाइसेंस नहीं मिला था। टीम ने 1.07 लाख रुपये मूल्य की 8000 बोतलें सील कीं और स्ट्रांग ब्रांड के पांच अलग-अलग प्रोडक्ट के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह ने बताया क...