बरेली, जनवरी 17 -- चालक और हेल्पर की मौत के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने टैंकर के केबिन की तलाशी ली तो उसमें चार बोतलें बरामद हुईं। इनमें एक-एक लीटर की दो बोतलों में एक खाली थी, उसमें से मेथेनॉल की गंध आ रही थी, एक अन्य बोतल मेथेनॉल से आधी भरी हुई मिली। वहीं, 250-250 मिली. की कोल्डड्रिंक की दो खाली बोतलें भी मिलीं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने कोल्डड्रिंक में मिलाकर मेथनॉल पीया होगा। ड्राइवर सुरेंद्र और हेल्पर पुष्पेंद्र की मौत के बाद फॉरेंसिक टीम ने टैंकर के केबिन की बारीकी से जांच की। पुलिस का मानना है कि ड्राइवर और हेल्पर ने खाना खाने से पहले टैंकर से मेथेनॉल निकालकर उसका सेवन किया। इसके बाद खाना खाते-खाते दोनों बेहोश हो गए। मगर ज्यादा मात्रा में मेथेनॉल के सेवन से दोनों बेहोश हो गए और अस्पताल पहुंचने तक मौत हो गई। य...