महाराजगंज, दिसम्बर 28 -- सिसवा, हिन्दुस्तान संवाद। सिसवा स्थित महात्मा गांधी इंटर मीडिएट कालेज के प्रांगण में चल रहे ठाकुर शिवकुमार सिंह स्मारक आल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन दो मैच खेले गए। इनमें कोलकाता व पडरौना की टीमों ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में अपनी जगह पक्की की। पहला मैच अटैक स्पोर्टिग क्लब सिसवा और कोलकाता पश्चिम बंगाल की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच के शुरुआती 15वें मिनट में पश्चिम बंगाल के खिलाड़ी ने एक गोल मारकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। मध्यांतर के बाद पश्चिम बंगाल ने एक और गोल मारकर सिसवा को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट के अगले दौर में जगह बनाई। इसी क्रम में हुए दूसरा मैच टाउन स्पोर्टिग क्लब पडरौना और मॉर्डन क्लब खैराबाद के बीच खेला गया। इसमें मध्यांतर तक दोनों टीम की तरफ से कोई गोल नहीं हो सका। मध्यांतर के 10 मिनट...