मधुबनी, अगस्त 31 -- मधुबनी,हिटी। दरभंगा के महाराजा लक्ष्मीश्वर सिंह की मूर्ति को सुरक्षित - संरक्षित करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अनुशंसा और मिथिला विकास परिषद की पहल पर पश्चिम बंगाल सरकार के लोक निर्माण विभाग द्वारा छतरी का निर्माण किया गया है। कोलकाता की हृदय स्थली डलहौजी स्क्वायर स्थित राज दरभंगा महाराजा लक्ष्मीश्वर सिंह उद्यान में स्थापित इस मूर्ति को 1901 में कोलकाता के नागरिकों ने आपसी अनुदान से निर्मित करवाया था। छतरी निर्माण का बाद पी डब्लू विभाग के मुख्य सहायक अभियंता अरूप विश्वास के बुलावे पर दरभंगा महाराज के मूर्ति के समक्ष मिथिला विकास परिषद के अध्यक्ष अशोक झा, पवन झा, फेकू राय, जीवेंद्र मिश्र, मन्टूंन कंदोई ने कहा कि यह उद्यान मिथिला और बंगाल के साझा संस्कृति का अनुपम उदाहरण है। अशोक झा ने बताया की महाराज दरभंगा लक्...