नई दिल्ली, अगस्त 16 -- बॉलीवुड निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि कोलकाता पुलिस ने उनकी फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' के ट्रेलर लॉन्च को रोक दिया। साल 1946 के कलकत्ता दंगों पर आधारित इस फिल्म का ट्रेलर शहर के पांच सितारा होटल में आज दोपहर को लॉन्च होने वाला था। रिपोर्ट के अनुसार, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। अग्निहोत्री ने कहा, 'अगर यह तानाशाही/फासीवाद नहीं है तो फिर क्या है? आपके राज्य में कानून और व्यवस्था विफल हो चुकी है। यही कारण है कि हर कोई 'द बंगाल फाइल्स' का समर्थन करता है।' यह भी पढ़ें- कल होगी चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 'वोट चोरी' के आरोपों पर दे सकता है जवाब विवेक अग्निहोत्री ने कहा, 'मुझे अभी-अभी पता चला है कि कुछ लोग यहां आए और सभी तारों को काट दिया। मुझे नहीं पता कि यह किस...