नई दिल्ली, जून 27 -- कोलकाता के लॉ कॉलेज में छात्रा से गैंगरेप की घटना के बाद पश्चिम बंगाल में बवाल शुरू हो गया है। कस्बा पुलिस थाने के बाहर वामपंथी छात्र संगठनों एसएफआई और DYFI के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए बल प्रयोग किया। पुलिस की कार्रवाई में कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए गए हैं। वहीं कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर लालबाजार हेडक्वार्टर ले जाया गया है। पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने कस्बा पुलिस स्टेशन का रास्ता बाधित कर दिया था। इसके अलावा कस्बा की राजदंगा मेन रोड को जाम कर दिया। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शानकारियों पर कार्रवाई की। पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो प्रदर्शनकारी उनके डंडों को पकड़ने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हाथापाई भी हुई। यादवपुर प्रखंड की पु...