बोकारो, जनवरी 17 -- कोलकाता की प्रदर्शनी में चंद्रपुरा की वस्तुएं शामिल चंद्रपुरा, प्रतिनिणि। डीवीसी मुख्यालय कोलकाता में आयोजित तीन दिवसीय डिजाइन फेस्टिवल में सीएसआर चंद्रपुरा की महिला ग्रुप द्वारा निर्मित सामग्रियों का प्रदर्शन किया गया। इसमें कृषि, खाद्य सामग्री, बांस से बनी वस्तुएं, हस्तशिल्प आदि शामिल थी जिसे काफी सराहा गया। रचनात्मकता, पारंपरिक कौशल और सीएसआर को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखे मंच के रूप में शिल्प कारीगरों को व्यापक दर्शकों से जोड़ने के प्रयास के रूप में इसे शुरू किया गया। डिजाइन फेस्ट 2026 का उद्घाटन डीवीसी के चेयरमैन एस सुरेश कुमार आईएएस ने किया। जाने-माने आर्किटेक्ट और गेस्ट ऑफ ऑनर अबिन चौधरी, सदस्य (टेक्निकल) स्वप्नेंदु कुमार पांडा, सीवीओ सुदीप्त आचार्य, अतिरिक्त सचिव राकेश रंजन व अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। डीवीसी ...