नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने स्वीकार किया कि उनकी टीम इस बात से 'हैरान' थी कि कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पिच जरूरत से ज्यादा 'खुरदरी' हो गई। मैच के दूसरे दिन 16 विकेट गिरे जिसके बाद भारत का पलड़ा मजबूत दिख रहा है। भारत ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 37 रन से करने के बाद 189 रन तक सभी विकेट गंवा दिए। इसके बाद रवींद्र जडेजा (29 रन पर चार विकेट और कुलदीप यादव (12 रन पर दो विकेट) की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने 93 रन तक दक्षिण अफ्रीका का सात विकेट झटक लिए।'जब हमने पहले कुछ घंटे देखे तो...' दक्षिण अफ्रीका 63 रन से आगे हैं और भारतीय गेंदबाजों के सामने दूसरे पारी में सिर्फ कप्तान तेम्बा बावुमा (78 गेंदों पर नाबाद 29 रन) ही टिक पाए है। मोर्कल ने कहा कि भारतीय टीम को भी पिच के इत...