समस्तीपुर, अगस्त 22 -- बिहार के समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में गुरुवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस अभिरक्षा में लाया गया एक कैदी हथकड़ी खोलकर भाग निकला। हालांकि, पुलिसकर्मियों ने कुछ किलोमीटर की दूरी पर दौड़कर उसे पकड़ लिया। पकड़े गए कैदी की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के अहिलवारा गांव निवासी अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। बता दें कि बुधवार की रात चकमेहसी थाना पुलिस और डीआईयू की संयुक्त टीम ने तारा चौक के पास उसे घेराबंदी कर पकड़ा था। उस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग भी की थी। तलाशी में उसके पास से पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए थे। गुरुवार को चकमेहसी थाना पुलिस उसे न्यायालय में पेशी के लिए लेकर पहुंची थी। तभी उसने अचानक पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी खोल ली और फरार हो गया। जैसे ही इसका पता चला कि साथ लेकर आए पुल...