नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- दिल्ली के एक शख्स ने कोर्ट के वारंट से बचाने के लिए खुद को सरकारी कागजों पर मृत घोषित कर दिया था। दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार करप लिया है और अह एमसीडी भी इस शख्स के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। यह जांच यह पता लगाने के लिए की जा रही है कि मृत्यु प्रमाण पत्र असली और आधिकारिक रूप से मुहरबंद कैसे पाया गया और यह कैसे जारी हुआ। अधिकारियों ने बताया कि नागरिक निकाय (MCD) अब प्रक्रियात्मक कमियों की पहचान करने और इस तरह के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए सुरक्षा उपाय सुझाने के लिए एक समिति बना रहा है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि विमल नाम का शख्स आदतन अपराधी है और उसे पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से पकड़ा गया था। विमल को बवाना पुलिस स्टेशन में चोरी,सेंधमारी और अवैध हथियार रखने के कई मामलों में पुलिस तलाश रही थी। पूछताछ के दौर...