अमरोहा, जून 18 -- बहकावे में आकर फावड़े से वार कर भाभी को मौत के घाट उतारने की 12 साल पुरानी वारदात में अदालत ने देवर को उम्रकैद की सजा सुनाई। दोषी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। चर्चित हत्याकांड में पति और तांत्रिक समेत चार दोषियों को साल 2017 में उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी है। गिरफ्तारी के बाद से ही दोषी देवर जेल में था। तमाम प्रयास के बाद भी उसे जमानत नहीं मिल सकी थी। हत्याकांड 13 जून 2013 को अंजाम दिया गया था। दरअसल, हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लाल बाग बंजारन कुआं निवासी अब्दुल जब्बार ने बेटी नसीमा उर्फ मुनिया का निकाह मोहल्ले के ही निवासी यामीन के साथ किया था। निकाह के बाद यामीन और नसीमा मोहल्ला मुबारिकपुर में किराए के घर में रहते थे। वारदात वाले दिन दोपहर में 12 बजे मोहल्ला लाल बाग के रहने वाले तांत्रिक हयात ने कोई ब...