अमरोहा, सितम्बर 20 -- अमरोहा, संवाददाता। गजरौला में फार्म हाउस पर छह साल पूर्व मामूली विवाद में कुल्हाड़ी से युवक की गर्दन काटकर हत्या करने में कोर्ट ने शुक्रवार को उम्रकैद की सजा सुनाई। दोषी पर एक हजार रुपये का अर्थदंड लगाया। दोषी जमानत पर था, अदालत से सजा सुनाए जाने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। थाना क्षेत्र के गांव गुलालपुर में वर्मा फार्म हाउस पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था। बुलंदशहर जिले के स्याना थाना क्षेत्र के गांव घंसूरपुर निवासी मोनू किराए पर ट्रैक्टर चलाता था। मोनू ने नोएडा के गांव कामबक्शपुर में रहने वाले नरेंद्र कुमार के साथ गजरौला क्षेत्र में गंगा किनारे गुलालपुर स्थित वर्मा फार्म हाउस ठेके पर ले रखा था। इसमें गांव तिमारपुर के दिनेश प्रधान व गणपत गुर्जर भी साझेदार थे। 25 अप्रैल 2019 को मोनू फार्म हाउस मे...