रामपुर, सितम्बर 23 -- पटवाई। थाना क्षेत्र की एक गांव निवासी महिला ने थाने में शिकायत पत्र दिया। आरोप है महिला के पति की मौत 23 दिसम्बर 2024 को हो गई। तीन बच्चे हैं पति की मौत से पहले पीड़िता की के पड़ोस का लड़का बात करता था बाद में पीड़िता को पूरा विश्वास में लेकर कोर्ट मैरिज व मंदिर में शादी कर ली। पीड़िता व तीनों बच्चों को भी रख लिया दोनों पति-पत्नी व बच्चे रुद्रपुर में लेकर कार्य करने लगे जिससे पीड़िता प्रेग्नेंट हो गई तो पीड़िता को दवा खिलायी। अब पीड़िता महिला व बच्चों को रखने मना कर रहा। आरोप है पीड़िता का जेवर व रुपए दे चुकी है व मोबाइल भी अपनी आईडी पर दिलवा चुकी है पीड़िता को लड़के के घर वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया अब पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहा है। थाना प्रभारी संदीप मिश्रा ने बताया कि मामला परिवारिक मामला है क्...