मोतिहारी, सितम्बर 6 -- मोतिहारी। कोर्ट में केस की पैरवी करने आए युवक को हत्या की धमकी दी गई है। इसको लेकर केसरिया थाना क्षेत्र के भूसौलवा गांव निवासी विशाल कुमार ने नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें सुधीर कुमार श्रीवास्तव, दिव्यांशु कुमार, प्रियांशु कुमार, सतीश श्रीवास्तव सहित अन्य को आरोपित किया है। कहा है कि वह शहर के अगरवा मोहल्ला में रहता है। गुरुवार को वह न्यायालय में केस की पैरवी करने आया था। इस दौरान कोर्ट परिसर के गेट संख्या 1 के समीप अचानक सुधीर कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य गाली-गलौज करते हुए हत्या कराने की धमकी देने लगे। कहा कि सुधीर श्रीवास्तव गाली देते हुए एक सप्ताह के अंदर हत्या कराने की बात कह रहा था। उक्त घटना सीसीटीवी में कैद है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की छानबी...