मैनपुरी, जुलाई 10 -- बिजली चोरी के केसों की सुनवाई स्पेशल जज ईसी एक्ट कोर्ट में की जा रही है। कई तारीखों के बाद भी बिजली चोरी के आरोपी कोर्ट में उपस्थित नहीं हो रहे हैं। जिसके चलते पत्रावली आगे नहीं बढ़ पा रही हैं। जिस पर न्यायाधीश द्वारा सख्त रुख अपनाते हुए कोर्ट में उपस्थित न होने वाले अपराधियों के खिलाफ बिना जमानती वारंट जारी किए हैं। कोर्ट द्वारा आरोपी संतोष निवासी कीरतपुर थाना एलाऊ, सुनील निवासी जगरूपपुर कोतवाली मैनपुरी, बालकिशन निवासी नगला उदी थाना दन्नाहर, सत्यराम निवासी नेनपुर थाना कुर्रा, बलवीर निवासी तरौली थाना कुरावली के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं। बिजली विभाग के अधिवक्ता देवेंद्र सिंह कटारिया ने बताया कि कोर्ट में उपस्थित न होने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। न्यायाधीश ने कहा कि गैर जमानती वारंट को हर ह...