बगहा, दिसम्बर 20 -- नरकटियागंज। व्यवहार न्यायालय भवन का निर्माण नहीं होने पर शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने आक्रोश जताया एवं दो दिनों तक न्यायिक कार्य नहीं करने का आह्वान किया। विधिज्ञ संघ के इस आह्वान के बाद न्यायालय परिसर में न्यायिक कार्य के लिए पहुंचने वाले लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। अधिवक्ताओं ने न्यायलय परिसर से लेकर अनुमंडल परिसर तक पैदल मार्च कर आक्रोश जताया और प्रशासन से यथाशीघ्र निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की। विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष राजीव वर्मा और संघ के महासचिव लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि 2015 में व्यवहार न्यायालय की स्थापना की गई थी । उसके बाद प्रशासन द्वारा भवन निर्माण के लिए भूमि चिन्हित की गई। भवन निर्माण के लिए सरकार की ओर से 38 करोड़ की राशि विमुक्त भी कर दी गयी। लेकिन भवन निर्माण कार्य अभी तक नहीं शुरू हो सका। इसस...