नई दिल्ली, अगस्त 14 -- दिल्ली की एक अदालत में हाल ही में उस वक्त अजीब स्थिति बन गई जब एक अभियुक्त ने सुनवाई के दौरान अदालत में ढेर सारे चावल के दाने फेंक दिए। इसके बाद बाद घबराए वकीलों ने उस पर काला जादू व टोना टोटका करने का शक जताते हुए चावल हटने तक अदालत से कामकाज ना करने का अनुरोध किया। जिसके बाद अदालत ने पेशे से सर्जन अभियुक्त के इस कृत्य पर घोर आपत्ति जताई और कहा कि 'यह बेहद चौंकाने वाला और आश्चर्यजनक है कि वर्तमान अभियुक्त डॉ. चंदर विभास, जो कि ना केवल पेशे से सर्जन हैं बल्कि शिक्षित व संभ्रांत वर्ग से भी आते हैं, ने इस तरह का अनुचित व्यवहार किया और अदालती कार्यवाही में बाधा उत्पन्न की।' अदालत ने कहा, 'कोर्ट रूम एक ऐसा स्थान है जहां न्याय मांगा जाता है और दिया जाता है। ऐसे में इसकी गरिमा बनाए रखना कानून के शासन के लिए आवश्यक है। अदा...