देवघर, दिसम्बर 19 -- देवघर, प्रतिनिधि। रिखिया थाना क्षेत्र निवासी नंद किशोर यादव ने गुरुवार को नगर थाना में आवेदन देकर अपनी बाइक चोरी की शिकायत की है। बताया कि गुरुवार को दोपहर बाद 3 बजे कोर्ट परिसर गया था। अपने काले रंग की हीरो स्प्लेंडर दोपहिया वाहन पंजीकरण नंबर- जेएच-15-ए-के-0881 न्यायालय के सामने खड़ी की थी। करीब आधे घंटे बाद वापस पहुंचा, तो देखा कि बाइक गायब थी। चोरी की जगह के सामने सुरक्षा कैमरा लगा है, उससे चोरी का पता लगाया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...