शामली, जून 16 -- आपरेशन क्लीन अभियान के अन्तर्गत पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम सम्बन्धित मालों का विनिष्टीकरण किया गया जिसमें ऊन के मालखाने में रखी माल मुकदमाती 58 अभियोगों से सम्बन्धित 1000 लीटर कच्ची शराब व 18 पेटी अग्रेजी शराब व 14 पेटी देशी शराब खाम व शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट किया गया। रविवार को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन अभियान के क्रम में माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में थाना झिंझाना पर मुकदमों से सम्बन्धित मालखाने में रखी माल मुकदमाती शराब को नष्ट कराने हेतु न्यायालय के आदेश के अनुपालन में गठित कमेटी द्वारा संदीप कुमार श्रीवास्तव उप जिला मजिस्ट्रेट ऊन, अमरदीप कुमार मौर्य क्षेत्राधिकारी कैराना, मो. आसिफ वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी, मोहम्मद आरिफ जमील जिला आबकारी अधिकारी, जितेन्द्र कुमार शर्...