बस्ती, दिसम्बर 20 -- बस्ती। रुधौली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर बलवा, मारपीट समेत अन्य धाराओं में कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया है। खगरा निवासी नीरज तिवारी ने शिकायती पत्र में बताया है कि विपक्षी गांव के खड़ंजे पर कब्जा किए रहते हैं, जिससे आवागमन बाधित होता है। गत 31 जुलाई को उनकी मां रास्ते पर खड़ी हटाने के लिए कहने गई तो उन्हें मारापीटा। शोर सुन वे मदद को पहुंचे तो अपशब्द कहते मारापीटा और धमकी दी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रक्षाराम, गजराज, आरती, चांदनी और प्रमोद के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...