संतकबीरनगर, अक्टूबर 5 -- संतकबीरनगर। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने कोल्हुआ लकड़ा की रहने वाली मां और तीन बेटों के खिलाफ केस दर्ज किया। पीड़ित शीला देवी पत्नी सुबाष का आरोप है कि बच्चों के विवाद को लेकर गांव के ही खीसा, अन्ना, राहुल, राधिका उसके घर पर गाली देते हुए चढ़ आए। उसने मना किया तो उक्त लोग उसको मारने-पीटने लगे। वह चिल्लाते भागते घर में गई तो उक्त चारों लोग उसके घर में घुस कर उसे लात मुक्का, घूसा, डंडा से मारे पीटे। उसे बचाने आयी उसकी बेटी करीना, वन्दना को भी मारपीट कर घायल कर दिया। उन लोगों के चिल्लाने पर तमाम लोग जुट गए।जान से मारने की धमकी देते हुए उक्त लोग चले गए। लोगों ने बीच-बचाव कर जान बचाया। पुलिस ने फरियाद अनसुनी कर दी तो कोर्ट की शरण लेनी मजबूरी बन गई। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि खीसा, अन्ना, राहुल, ...