आगरा, अक्टूबर 3 -- हत्या प्रयास सहित अन्य धाराओं में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। सिविल जज (जूडि) एफटीसी ने थानाध्यक्ष कागारौल को आदेश दिया है कि वह मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार विवेचना करें। थाना किरावली क्षेत्र निवासी भूपेंद्र सिंह ने अधिवक्ता पुष्पेंद्र पचौरी के माध्यम से अदालत में प्रार्थनापत्र देते हुए कहा कि वह आठ सितंबर 2025 को गांव से अपनी पत्नी संग अकोला बाजार जा रहा था। तभी उसका पीछा करते हुए विपक्षी आ रहे थे। उन्होंने प्रार्थी की गाड़ी के सामने अपने गाड़ी लगा दी और उसे गाड़ी से खींच लिया। भूपेंद्र को गाली देते हुए मारपीट करने लगे। आरोप के अनुसार, भूपेंद्र के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। वह बच गया। चीख पुकार सुनकर आए राहगीरों के कारण विपक्षी धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस द्वारा रिपोर्ट न लिखने पर प्रार्थी भूपें...