बिजनौर, मई 29 -- ग्राम पुवैना निवासी युवक द्वारा पत्नी और ससुराल पक्ष के खिलाफ लगाए गए आरोपों के आधार पर न्यायालय के आदेश पर थाना नूरपुर में रिपार्ट दर्ज हुई है। न्यायालय के आदेश पर थाना पुलिस ने विशाल त्यागी निवासी पुवैना की ओर से उसकी पत्नी प्रियंका त्यागी, साले रजत त्यागी, चंदन, ससुर नरेन्द्र सिंह, फूफा अपील निवासी मुरादाबाद और विकास कुमार निवासी शेरकोट के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। विशाल ने प्रार्थना पत्र में बताया कि दो मार्च 2025 को मामूली कहासुनी के बाद उसकी पत्नी ने अपने मायके वालों को फोन कर दिया। आरोप है कि कुछ ही देर बाद उसकी पत्नी प्रियंका के भाई, पिता, फूफा और एक अन्य युवक उसके घर में घुस गए और उसके साथ जमकर मारपीट की। आरोप है कि फूफा अपील ने तमंचा निकालकर जान से मारने की धमकी दी और हवाई फायर भी किया। विशाल का कहना है कि उ...