संतकबीरनगर, सितम्बर 2 -- संतकबीरनगर। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने सोमवार को दो नामजद समेत सात के खिलाफ केस दर्ज किया। गोरयाभार के रहने वाले राहुल चौहान पुत्र नारदु मुनि का आरोप है कि वह छह मई 2025 की शाम अपने गांव के अमित यादव की बारात में सेमरियावां अपने भाई आनंद चौहान व मैनपाल चौहान गए थे। वहां पर डीजे बजाने को लेकर गांव के सूरज से कुछ कहासुनी हो गई थी। उसी बात को लेकर सूरज व उसके मित्र अमन चौधरी व कुछ दोस्त नाम पता अज्ञात जिगिना चौराहे पर उसे भाई आनंद और मैनपाल को घेर लिए। उक्त लोगों ने दोनों भाई समेत तीनों को मारना शुरू किए। रात साढे़ बारह बजे फिर राजकुमार चौधरी के घर के सामने तीनों लोगों को मारेपीटे। पुलिस को तहरीर दी गई,लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो मजबूरी में कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बत...