कानपुर, दिसम्बर 27 -- मंगलपुर,संवाददाता। थाना क्षेत्र के आराजी बिछियापुर निवासी एक महिला ने चार माह पहले हुई पति की मृत्यु के मामले में गांव के ही दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मंगलपुर थाना क्षेत्र के आराजी बिछियापुर निवासी सोनी देवी ने न्यायालय को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके पति राजेश ने गांव के संदीप व विवेक के साथ में जुआ खेला था। इसमें उसके पति हार गए। वहीं उसके पति का एक मोबाइल व सोने की जंजीर संदीप व विवेक ने अपने पास गिरवी रख लिए। आरोप है कि 29 अगस्त को दोनों लोग उसके पति को घर से घूमने ले जाने की बात कहकर लेने आए। उसके पति ने मना किया तो वह लोग उसके पति को जबरन अपने साथ ले गए। जब पूरे दिन उसके पति वापस नहीं आए तो वह खोजबीन करती रही, लेकिन उनकी कोई जानकारी नहीं मिली। सुबह गांव के लोगों ने बताया कि उसके पति का शव...