सुल्तानपुर, सितम्बर 18 -- सुलतानपुर, संवाददाता धनपतगंज थाना क्षेत्र की एक युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने तथा समझौते के बाद आरोपी की ओर से कई मुकदमे दर्ज कराने के आरोपों की जांच अपर पुलिस अधीक्षक कर रहे हैं। वकील शेख नजर अहमद ने बताया कि सीजेएम नवनीत सिंह ने प्रारम्भिक जांच कर 30 सितम्बर तक रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। जांच में पीड़िता दो दिनों से एसपी कार्यालय में अपना पक्ष रख रही है। आरोपी संदीप पर पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने और कई मुकदमे दर्ज कराने का आरोप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...