मऊ, दिसम्बर 25 -- मऊ , संवाददाता। मधुबन थाना क्षेत्र के विग्रहपुर में दहेज उत्पीड़न, मारपीट किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। मधुबन थाने में कोर्ट के आदेश के पर ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। बलिया जिले के भीमपुरा थाना के उर्फ पुरा फरदह निवासी सोनी सिंह का विवाह 27 जनवरी 2014 को अंकित सिंह निवासी बिग्रहपुर दुबारी, थाना मधुबन से हुआ था। आरोप है लगाया गया है कि विवाह के बाद दहेज में एक लाख रुपये नकद, बुलेट मोटरसाइकिल की मांग की जाने लगी थी। इस मामले की शिकायत पीड़ित की तरफ से पुलिस को किया गया। न्याय नहीं मिलने पर कोर्ट की शरण लिया। कोर्ट के आदेश पर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...