बुलंदशहर, सितम्बर 10 -- थाने के गांव बिरौड़ी ताजपुर निवासी तैय्यूब ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि सात जून को ईद पर वह कुर्बानी करने मदरसे में गया। वापस लौटा तो गांव निवासी अब्दुल रहीम, अब्दुल कलाम, इनामुल हसन, इजहार व चांद मौहम्मद हाथों में छुरी व डंडे लेकर उसके घर में घुस आए।और घर पर मौजूद उसके पुत्रों साद,हसन व फरमान पर हमला कर दिया। जिससे उनके गंभीर चोटें आई। हमले में उसकी पुत्रवधू रूहिन के भी चोंटे आई। पुलिस ने डाक्टरी उपचार तो क्या दिया। परंतु कोई कार्रवाई नहीं की। उसने दस जून को एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया। परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। थाना प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...