संतकबीरनगर, जनवरी 23 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर नौकरी दिलाने और बैंक में जमा रूपये को जल्द दोगुना कर देने व जमा धनराशि पर अत्यधिक ब्याज दिलाने का झांसा देकर ठगी करने के आरोप में तीन नामजद और कुछ अज्ञात पर केस दर्ज किया। पुलिस ने यह कार्रवाई महुली क्षेत्र के चंदहर गांव के रहने वाले शशि भूषण सिंह पुत्र स्वर्गीय चंद्रभान सिंह की तहरीर पर कोर्ट के दिए आदेश के बाद किया। पीड़ित का आरोप है कि राममूरत यादव निवासी फूलपुर इलाहाबाद, हाल पता गोटवा थाना नगर जिला बस्ती, नितिन श्रीवास्तव निवासी जिला आजमगढ़, प्रदीप कुमार गुप्ता निवासी के-714ए ii फ्लोर आशियाना कॉलोनी कानपुर रोड लखनऊ व कुछ अज्ञात गांव के भोले-भाले लोगों को नौकरी दिलाने और बैंक में जमा रूपये को जल्द दोगुना कर देने और जमा धनराशि पर अ...