चंदौली, सितम्बर 21 -- धानापुर हिन्दुस्तान संवाद। धानापुर थाना क्षेत्र के गद्दोचक गांव निवासी दिव्यांग पंकज यादव के साथ पिछले दिनों गाली गलौच एवं मारपीट करने वालों के विरुद्ध न्यायिक मजिस्ट्रेट माधुरी यादव के आदेश पर धानापुर पुलिस ने कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया। इससे पीड़ित ने राहत की सांस ली है । वही पीड़ित पंकज और उसके माता पिता के विरुद्ध झूठी एफआईआर दर्ज कराने के आरोपी दरोगाओं में से एक महेश प्रताप सिंह को ही अफसरों ने इस केस की विवेचना सौंप दी है। ऐसे में लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है और धानापुर पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं। यह घटना 23 जुलाई को दिन में 12 बजे के आस पास की है। जब गद्दोचक गांव निवासी दिव्यांग पंकज यादव के साथ गांव के ही कुछ ही लोग घर में घुसकर गाली गलौच और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दिया। उसी वक्त...