एटा, जनवरी 13 -- गांव खरसुलिया स्थित धर्मशाला के लिए आरक्षित भूमि पर किए गए कब्जे को प्रशासन ने कोर्ट के निर्देश पर हटवाया। कार्रवाई से हड़कंप मच गया। तहसीलदार संजय कुमार ने बताया कि गांव खरसुलिया में आरक्षित भूमि पर सुग्रीव ने अवैध कब्जा कर निर्माण करा लिया था। पूर्व में इन्होने कमिश्नर न्यायालय होते हुए कोर्ट से स्टे आदेश प्राप्त कर लिया गया था, लेकिन स्टे के बावजूद उन्होंने मौके पर अवैध निर्माण कर लिया था। इस बीच विरोधी पक्ष जितेंद्र ने हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर अवैध निर्माण एवं आदेशों की अवहेलना की शिकायत की गई। हाईकोर्ट ने मामले में कोर्ट ऑफ कंटेम्प्ट के तहत प्रशासन को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। कोर्ट के निर्देश प्राप्त होने के बाद स्टे आदेश समाप्त मानते हुए राजस्व विभाग ने कार्रवाई सुनिश्चित की। कोर्ट के आदेश के अनुपालन ...