संतकबीरनगर, अगस्त 27 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। फैजान जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद में दो सहायक अध्यापकों मालती और नंदू की नियुक्ति के मामले में कोर्ट का आदेश बीएसए से छिपाने पर अपर शिक्षा निदेशक बेसिक कामता राम पाल ने तत्कालीन पटल सहायक व वर्तमान में जेडी बस्ती कार्यालय में तैनात विजय कुमार को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उन्हें बस्ती डायट से संबंद्ध किया गया है। अभी पिछले ही दिनों शासन की टीम ने जिले में पहुंचकर जांच की थी। जांच और तत्कालीन बीएसए के बयान के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। फैजान जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद में वर्ष 2001 में दो सहायक अध्यापक मालती और नंदू की नियुक्ति हुई थी। कई साल तक वेतन न मिलने पर वर्ष 2012 में उन्होंने कोर्ट में अपील की। मई 2023 में कोर्ट ने तत्कालीन बीएसए अतुल तिवारी को मामले की जांच कर दोनों को वेतन ज...