उन्नाव, दिसम्बर 28 -- असोहा। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने महिला समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों पर केस दर्ज किया है। क्षेत्र के संदौली गांव की रहने वाली सावित्री देवी गांव में 25 साल पहले पक्का मकान बनवा कर रह रही है। इस मकान में लोहली थाना मौरावां की केशनवती वाद दायर कर दिया तथा छद्दम तरीके से सावित्री का नाम अभिलेखों से हटवा दिया। इस प्रकरण की जानकारी होने पर सावित्री देवी ने लखनऊ हाईकोर्ट में वाद दायर कर दिया। जिस पर हाईकोर्ट ने आदेश पारित किया कि मामला लंबित है। तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप न हो। केशनपति व उनके बेटों व पुत्र वधूओं ने मकान पर चढ़ाई कर मुझे व मेरे पति रामनाथ व बेटी को मारपीट कर घर से भगा दिया। कोर्ट आदेश पर केशनपति व उनके बेटों चंदर, देवीदीन, देवा, देवी तथा तीन पुत्र वधूओं पर केस दर्ज कर लिया गया। थाना प्रभारी फूल सिंह ने बताया कि ...