लखीसराय, मई 28 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि के बाद आनन-फानन में सरकार के निर्देश पर राज्य स्वास्थ्य समिति पटना ने वर्चुअल बैठक के माध्यम से राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल को मौखिक रूप से अपने स्तर से संक्रमण से बचाव के लिए एहितयात बरतने का निर्देश जारी कर दिया। हालांकि कोरोना संक्रमण से बचाव व पीड़ित मरीज के इलाज के लिए अलग से कोई विशेष व्यवस्था नहीं किया है। बैठक के बाद सभी मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल के साथ स्थानीय सदर अस्पताल प्रबंधन को भी बैठक में लिए गए निर्णय की कॉपी एहितयात बरतने की गाइडलाइन का प्रति उपलब्ध कराया। जबकि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मुख्य रूप से मास्क व सैनिटाइजर उपयोग के साथ रूप से स्वास्थ्य संस्थान में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर क...