नई दिल्ली, मई 28 -- देश में कोरोना के बढ़ते केसों के बीच चंडीगढ़ से पहली मौत की खबर आई है। यहां अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज की मौत हो गई। इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप है। अस्पतालों में अलर्ट जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार, यूपी के फिरोजपुर में रहने वाला 40 वर्षीय युवक लुधियाना में मजदूरी करता था। हाल ही में कोरोना संक्रमण के चलते उसे चंडीगढ़ के सरकारी मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया था। युवक को चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कोविड संक्रमण के चलते भर्ती किया गया था। यह मरीज लुधियाना से कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद जीएमसीएच रेफर हुआ था। उसे अस्पताल के कोविड वार्ड में आइसोलेशन में रखा गया था, जहां आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए दो वेंटिलेटर भी लगाए गए थे। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि मरीज में कोवि...