फिरोजाबाद, मई 28 -- फिरोजाबाद। सुहागनगरी का एक युवक आगरा में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जनपद का स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया। सोमवार को सुबह होते ही स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने हॉटस्पॉट क्षेत्र में सैनेटाइज के अलावा स्क्रीनिंग का कार्य शुरू करा दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने पॉजिटिव परिवार के अलावा क्षेत्रीय निवासियों को कोरोना नियमों का पालन करने के निर्देश जारी किए। मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रामबदन राम अधीनस्थ अधिकारियों से लगातार जानकारी हासिल करते रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर मंगलवार की सुबह होते ही स्वास्थ्य विभाग की टीमें लेबर कॉलोनी पहुंची जहां उन्होंने कोरोना पॉजिटिव वाले युवक के क्षेत्र को हॉट स्पॉट घोषित करते हुए वहां साफ-सफाई के अलावा सैनेटाइजिंग, स्क्रीनिंग के अलावा अन्य कार्रवाई शुरू कर दी...